US Deportation Row: अमेरिका ने तीन सैन्य विमानों से 332 भारतीय प्रवासियों को वापस भेज दिया है. 5 फरवरी को 104 भारतीय प्रवासियों को लेकर पहला अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था.
US Deportation Row: अमेरिका से अबतक 332 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा चुका है. जब 15 फरवरी को दूसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो उसमें से उतरे सिख युवक पगड़ी पहने हुए नहीं थे. एयरपोर्ट पर कागजी कार्रवाई करते समय का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इसको लेकर अमेरिका की निंदा की.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किए गए लोग बिना पगड़ी के ही फर्श पर बैठे हुए हैं. कांच के गेट से उन्हें देखा जा सकता है. एसजीपीसी ने कथित तौर पर सिख लोगों को सिख समुदाय की पहचान का प्रतीक पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं देने की अमेरिकी अधिकारियों की कार्रवाई की कड़ी निंदा की. एयरपोर्ट के बाहर भारतीय प्रवासियों के लिए लंगर और बस सेवा प्रदान करने के लिए लगाए गए एसजीपीसी पदाधिकारी ने सिख प्रवासियों को पगड़ी दी.
अमेरिका अधिकारियों के सामने उठाएंगे मुद्दा: SGPC
16 फरवरी को लाए गए अवैध प्रवासियों में से एक ने दावा किया कि अमेरिका से भारत की यात्रा के दौरान वो बेड़ियों में जकड़े हुए थे, जिसको लेकर विपक्षी दलों ने चिंता जताई थी. इस पर एसजीपीसी महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि ये अफसोस की बात है कि प्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर लाया गया था और सिख निर्वासित लोगों ने पगड़ी नहीं पहनी थी. उन्होंने कहा कि एसजीपीसी जल्द ही इस मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाएगी.